
बिश्रामपुर डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में दसवीं बोर्डपरीक्षा का उत्कृष्ट परिणाम
बिश्रामपुर डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में दसवीं बोर्डपरीक्षा का उत्कृष्ट परिणाम
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -आज आए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2021 22 का परीक्षा परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया गया जिसमे डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के दसवीं बोर्ड का परीक्षाका परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय केकुल 137 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए और परीक्षा परिणाम शत – रहा। विद्यालय के 18 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक और 31 विद्यार्थियों ने 80% अंक अर्जितकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय को गौरवान्वित से90% किया। उक्त परीक्षा में विद्यालय स्तर पर शांत कुमार पटेल 99.4% अंक के साथ प्रथम, निष्कर्ष सिंह 99 % अंक के साथ दद्वितीय व फरहान हैदर ने 97.8% अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी कड़ी में आर्ची जयसवाल 96.6%, परी तायल 95.8%, अपूर्व केशरवानी 95.6%, ओम कुमार गुप्ता 94.2%, अंशु ठाकुर 93.6%, अभय शंकर दीक्षित 93.4% सौरभ यादव 92.8%, प्रियांशु सिंह ठाकुर 92.2%, अंजलि सिंह 91.8%, आदित्य जिंदल 91.6%, स्नेहा गुप्ता 91.2% ऐश्वर्या गोयल 90.8%, स्वास्तिका सिंह 90.4% नितेशकुमार साहू 90.2% और साहिल सांडिल्य ने 90% अंक अर्जित कर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय में संस्कृत में 3 हिंदी में 1. गणित में 3 विज्ञान में 2 और सामाजिक विज्ञान में 1 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक हासिल कर विद्यालय के नाम को रौशन किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना जी ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की विद्यालय के प्राचार्य एच. के. पाठकजी ने दसवीं बोर्ड के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी और छात्र छात्राओं के सुखद व उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत जुझारू प्रवृत्ति व लगन से हीबड़ी बड़ी सफलताएँ हासिल होती हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति और उच्च मनोबल के द्वारा किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धियों पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ दी












