
बलरामपुर :मतदाता सुची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार तथा एपिक कार्ड में सुधार कराने हेतु महाविद्यालय के छात्रों को कैम्पस अम्बेसडर के रूप में किया गया नियुक्त
बलरामपुर :मतदाता सुची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार तथा एपिक कार्ड में सुधार कराने हेतु महाविद्यालय के छात्रों को कैम्पस अम्बेसडर के रूप में किया गया नियुक्त
कलेक्टर के द्वारा कैम्पस अम्बेसडर के सहयोग हेतु महाविद्यालय के प्राचार्यों को नियुक्त प्रोफेसर नोडल
बलरामपुर 23 जुलाई 2022 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर से प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा प्रत्येक महाविद्यालयों में 02-02 कैम्पस अम्बेसडर की नियुक्ति की गई है। कैम्पस अम्बेसडर की नियुक्ति शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 तक के लिए किया गया है। नियुक्त कैम्पस अम्बेसडर मुख्य रूप से अपने महाविद्यालय एवं परिवार में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, त्रुटि सुधार करवाने, एपिक कार्ड में सुधार कराने इत्यादि कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. के द्वारा कैम्पस अम्बेसडर के कार्य में सहयोग हेतु जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्याे को प्रोफ़ेसर नोडल के रूप में नियुक्त किया गया है। इसमें शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के लिए जगदीश कुमार खुसरो, रामेश्वर गहिरा गुरु प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट के लिए डॉ. प्रकाश शुक्ला, शासकीय महाविद्यालय रामचंद्रपुर के लिए डॉ. श्याम बाबू सिंह, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के लिए ब्लासियुस एक्का, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए नंदकिशोर देवांगन, शासकीय स्नातक महाविद्यालय कुसमी के लिए रोबर्ट कुजूर, अरुण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ के लिए डॉ.पुनीत कुमार, शासकीय महाविद्यालय राजपुर के लिए ओम प्रकाश गुप्ता, शासकीय महाविद्यालय सनावल के लिए डॉ. हेमंत पाल घृतलहरे एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज के लिए रमेश कुमार खैरवार को प्रोफेसर नोडल के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नियुक्त होने वाले कैम्पस अम्बेसडर में शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर से श्री आकाश कुमार एवं कुमारी अन्नु कुशवाहा, रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट के लिए वेदांत भगत एवं कुमारी भगवती, शासकीय महाविद्यालय रामचंद्रपुर के लिए वारिस अंसारी एवं कुमारी रायमुनि सिंह, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के लिए कुमारी मान्या श्री एवं कुमारी तारा मण्डल, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए शिव प्रताप सिंह एवं कुमारी ममता सूर्यवंशी, शासकीय स्नातक महाविद्यालय कुसमी के लिए चंदन कुमार सिंह एवं कुमारी पल्लवी, अरुण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ के लिए अमन कुमार सिंह एवं कुमारी अमिता टोप्पो, शासकीय महाविद्यालय राजपुर के लिए अनिल कुमार एवं कुमारी देव कुमारी, शासकीय महाविद्यालय सनावल के लिए नंदगोपाल सिंह एवं कुमारी बसंती रवि तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज के लिए रामसूरत एवं कुमारी सुनीता मरावी को कैंपस अम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।