छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

एक प्रभारी सभी अधिकारी पर भारी

एक प्रभारी सभी अधिकारी पर भारी
प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहा खुदाई का काम.
पाइप लाइन के लिए दी खुली छूट विद्धुत लाइन के लिए लगी रोक…प्रभारी रेंजर की मनमानी…तबादला हो गए पर पद नही छोड़े.

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही सुरजपुर – गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्धान परिक्षेत्र महुली में मूलभूत आवश्यक सुविधा के विकास में बाधक यहाँ के अधिकारी खुद बने बैठे है जबकि उनका तबादला हुए महीना बीत गया पर अभी तक प्रभारी रेंजर के पद पर शोभमान है. प्रभारी रेंजर वीरेंद्र श्रीवास्तव के जगह पर उद्धान परिक्षेत्राधिकारी ललित राय पैकरा का किया गया. लेकिन आज 4 महीने बाद भी उनको प्रभार तक नही सौपा श्रीवास्तव
के खिलाफ कई भ्रष्टाचार की शिकायतों की लंबी सूची है ग्रामीण बताते है कि अपने परिक्षेत्र में आते नही न ही रहते है अपने घर अम्बिकापुर से बैठे बैठाए ड्यूटी कर रहे,यही नही शासकीय वाहन का दूर्यप्रयोग अपने निजी हित के लिए कर रहे. महुली के ग्रामीण बताते है कि यहाँ विधुत नही है विधुत लाइन के लिए पूर्व कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कोशिश की थी और आश्वासन भी दिया था, लेकिन उनका कुछ दिन बाद तबादला हो गया.उसके बाद आये कलेक्टर गौरव कुमार ने कोशिश की थी लेकिन प्रतिबंधित गुरुघासीदास उद्धान परिक्षेत्र होने पर बिजली का विस्तार नही हो सका.
दोहरा मापदंड
बिजली पोल लगाने के प्रतिबंध है तो वही पाइप लाइन के लिए खुली छूट है. प्रभारी रेंजर की दोहरा नीति मापदंड की सजा ग्रामीण भुगत रहे है जबकि उद्धान परिक्षेत्र में पाईप लाइन की खुदाई के प्रतिबंध है. ग्रामीण बताते है कि कोल्हुआ में पाईप लाइन के लिए जमकर पैसे का बंदरबाट हुआ है.
निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार
पार्क क्षेत्र में किये गए निर्माण में जमकर अनिमियता भ्रष्टाचार किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बैजंनपाठ जाने मार्ग सड़क निर्माण में अधिकांश जगहों की सड़क बर्बाद हो गई कई जगहों की सड़क गायब हो गई. ग्रामीणों को अभी तक मजदूरी भी नही मिली.इसी तरह एनीकट निर्माण का अधिकारी ने विभाग से पूरा भुगतान प्राप्त कर किया लेकिन उसमें काम करने वाले मजदूरों को अभी तक मजदूरी नही मिला.
लकड़ी तस्करों से मिली भगत वन विभाग एवं
पार्क क्षेत्र में अधिकारियों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इस काम मे लगे तस्करों ने खुले आम प्रभारी रेंजर का नाम लेकर लकड़ी तस्करी कराने का आरोप लगा चुके है. पार्क के कर्मचारी तार आपराधिक गतिविधियों सहित मानव तस्करी से भी जुड़े है.
घर बैठे ड्यूटी
अगर घर बैठे ही अधिकारियों का काम हो जाये तो इससे अच्छा क्या है..? कुछ ऐसा ही पार्क क्षेत्र में है यहाँ पदस्थ रेंजर किसी विशेष दिन ही आते है नही तो वे अपने घर अम्बिकापुर से ड्यूटी करते आ रहे.
तबादला हुआ लेकिन प्रभार नही दिऐ
अंगद की तरह पैर जमे उप परिक्षेत्रपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव को प्रभारी रेजर का प्रभार मिला था. जब रेंजर के पद पर रेंजर ललित राय पैकरा की नियुक्ति अप्रैल में विभाग ने की है लेकिन अभी तक प्रभारी रेंजर ने नए नियुक्त रेंजर को प्रभार नही दिया. इसके पीछे क्या कारण है फ़िलहाल ग्रामीण बताते है कि उनके द्वारा जमकर अनिमियता सहित फर्जीवाड़ा हुआ है जिसके वजह से प्रभार नव नियुक्त रेंजर को नही दे रहे.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

कितनी अजीब बिडमबना है पार्क क्षेत्र में किस तरह घोटाले अनिमियता भ्रष्ट्राचार व्यापत है एक प्रभारी विभाग के अधिकारी पर भारी पड़ा जिसकी कोरिया सरगुजा सहित सूरजपुर जिले में जमकर चर्चा है.

गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान जिला बैकुंठपुर संचालक ने बताया कि नव नियुक्त रेंजर को महुली परिक्षेत्र का प्रभार दे दिया गया उन्होंने ले भी लिया है. कल मैं खुद महुली परिक्षेत्र जाऊँगा और समस्याओं की जानकारी लूँगा-
रंगानाथ रामाकृष्णा वाय

gopalsingh

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!