
सूरजपुर जिला में क्षयरोग के एक्टिव केश फाइडिंग हेतु आश्वासन कम्पेन पिरामल स्वास्थ्य द्वारा चलाया गया…………………..
सूरजपुर जिला में क्षयरोग के एक्टिव केश फाइडिंग हेतु आश्वासन कम्पेन पिरामल स्वास्थ्य द्वारा चलाया गया…………………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सूरजपुर जिला में क्षयरोग के एक्टिव केश फाइडिंग हेतु आश्वासन कम्पेन पिरामल स्वास्थ्य द्वारा चलाया गया । यह कम्पेन 100 दिन के लिए था एक दिन एक गाँव का लक्ष्य था । जिसका समापन विगत दिनों जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र सूरजपुर में किया गया । जिसमे राज्य अधिकारी डॉ. फैजल रजा खान एवं जिला के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. खान ने कहा कि कोविड और टीबी के संक्रमण को तोड़ने के लिए यह अभियान लाभदायक रहा। भारतवर्ष को क्षय रोग मुक्त बनने के लिए सूरजपुर जिला की जनता और कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग मिला।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र के पीपीएम संजीत कुमार ने कहा कि टीबी की बिमारी के संदर्भ बहुत कुछ बताना अब शेष नहीं रहा। जमीनीस्तर पर प्रायः सभी लोगों तक यह संदेश पहुंच गया है कि दो सप्ताह की खाँसी टीबी हो सकता है। जागरूकता अभियान का प्रभाव दुर्गामी होता है । यह अनुभव किया गया है कि अभियान के बाद स्व प्रेरित लोग स्वतः जाँच और उपचार करवाने आते है। कार्यक्रम संचालन करते हुऐ जिला सुपरवाइजर राज नारायण द्विवेदी ने परियोजना की केश स्टडी, सफलता की कहानी, और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक क्षयरोगी जब लापरवाही करता है दवा नहीं खाता है ।
कार्यक्रम मे कविता राजवाड़़े ने अपना अनुभव बांटते हुए कहा की प्रशिक्षण और फिल्ड की परिस्थितियाँ दोनों भिन्न थी। एक व्यक्ति पाजेटिव आने के बाद भी दवा खाने से इंकार कर रहा था पर दवा प्रारंभ करवाना हमारे लिए चुनौती था। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.विश्वकर्मा तथा एस.टी.एस पी.एन.साहु ने काउंसलिंग कर दवा प्रारंभ करवाया। आज वह परिवार धन्यवाद देता है। सुनिल ठाकुर ने चाँदनी-बिहारपुर की पहुंचबिहीन गाँव बनगांवाँ छतरंग की बातें बताई। कार्यक्रम में तारामणि राजवाड़े, मिथलेश मिश्रा, संगीता राजवाड़़े, शुभम ओझा कामेश्वर राजवाड़़े, रजनी सिंह सूर्यामणि राजवाड़़े, कुमारी पूजा, आकाश साहु, निलु राजवाड़़े उपस्थित रहे ।