
शिवभक्तो ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा गौरी शंकर मंदिर में किया जलाभिषेक
शिवभक्तो ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा गौरी शंकर मंदिर में किया जलाभिषेक
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -सावन की प्रथम सोमवार के दिन मंदिरों में शिव भक्तों का जबरदस्त भीड़ देखा गया तो वही धर्म सेना , गौ रक्षा वाहिनी, कांवरिया संघ ने कावड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली।
जानकारी के अनुसार आज श्रवण मास के प्रथम दिवस प्रातः 6 रेणुका नदी तट से जल लेकर कांवरियों ने गाजे-बाजे पर थिरकते हुए गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर का जला अभिषेक किया। इस यात्रा में शिव भक्तों के साथ हर उम्र की शिव भक्त सामिल हुए ।यह कावड़ यात्रा संभागीय अध्यक्ष मनोज पांडे सहित मंगल सिंह, धर्म रावत ,इंद्रजीत दुबे, गणेश भगत ,रवि भगत, रवि गुप्ता, चंदा गिरी ,रवि कोठारी, रामू गिरी ,राम कुशवाहा, आकाश सोनी ,आकाश सिन्हा के देख रख में संपन्न हुआ । उधर स्थानीय गोरी शंकर मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गर्व गृह के भगवान शंकर मंदिर, रेलवे स्टेशन शिव मंदिर , आरटीआइ के अमरनाथ शिवमन्दिर, केनापारा मंदिर में शिव भक्तों का जबरदस्त भीड़ रही।