
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
पीएटी एवं पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित
पीएटी एवं पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित
अम्बिकापुर// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 09 जून 2024 को पीएटी एवं पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 09ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 12 परीक्षा केंन्द्रों में आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल में तहसीलदार अम्बिकापुर उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर चंदन कुमार दुबे, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख संजीत कुमार पाण्डेय शामिल होंगे।