
WU19 T20 WC Final: छा गई छोरियां! अंग्रेजों को वर्ल्ड कप फाइनल में रौंद ट्रॉफी पर कब्जा, रच दिया इतिहास
WU19 T20 WC Final: छा गई छोरियां! अंग्रेजों को वर्ल्ड कप फाइनल में रौंद ट्रॉफी पर कब्जा, रच दिया इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को जीत कर इतिहास रच दिया है. घातक गेंदबाजी के दम पर फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया.
इसके बाद इस छोटे से स्कोर को 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
टॉस हारकर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई. शेफाली वर्मा की सटीक रणनीति के आगे गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लिश टीम को महज 68 रन पर ही ढेर कर दिया. छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. कप्तान शेफाली वर्मा और टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाली श्वेता सेहरावत का विकेट सस्ते में टीम ने गंवा दिया. सौम्या तिवारी और गोंगादी तृषा ने 24-24 रन बनाकर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
The first Women's #U19T20WorldCup champions 😍 pic.twitter.com/zrVQFhicaN
— ICC (@ICC) January 29, 2023
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारतीय टीम ने आईसीसी द्वारा आयोजित पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने के साथ ही शेफाली वर्मा की भारतीय टीम ने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया. पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का कारनामा अब इस टीम के नाम पर हो गया है.
शेफाली ने की धोनी की बराबरी
साल 2007 में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले एडिशन को जीता था. टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों थी और युवा टीम के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान को फाइनल में पस्त किया था. शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका में ही हुए पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप को जीत कर पूर्व कप्तान की बराबरी कर ली. भारत ने यहां इंग्लैंड की टीम को फाइनल में परास्त किया.