
सरगुजा जिले में 3 विद्युत उपकेन्द्र हेतु राशि स्वीकृत…………..
सरगुजा जिले में 3 विद्युत उपकेन्द्र हेतु राशि स्वीकृत…………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियता ने बताया है कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के समुचित वोल्टेज को बनाए रखने के लिए 3 नए विद्युत उपकेन्द्र को स्थापित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन उपकेन्द्रों के लिए कुल 9 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया है कि स्वीकृत राशि से विकासखंड लुण्ड्रा के अंतर्गत ग्राम चंगोरी व बकनाकला तथा विकासखंड लखनपुर के ग्राम तुरना में नया विद्युत उपकेन्द्र प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। निर्मित होने वाले इन उपकेन्द्रों के कुल 21.86 किलोमीटर क्षेत्र में 33 के.व्ही. एवं 50 किलोमीटर क्षेत्र में 11 के.व्ही. की नई पाइप लाइन डालकर 3 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे। ग्राम चंगोरी, बकनाकला एवं तुरना में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र निर्माण हेतु निविदा चल रही है। विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण पूर्ण होने पर लगभग 51 ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति होगी जिससे घरेलू एवं गैरघरेलू के 15 हजार 240 नग, औद्यौगिक 150 नग तथा कृषि पंप के 810 नग उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।












