
स्वास्थ्य मंत्री अपने समर्थक की मातृ शोक कार्यक्रम में शामिल हुए
स्वास्थ्य मंत्री अपने समर्थक की मातृ शोक कार्यक्रम में शामिल हुए
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव अपने कार्यकर्ता के मातृ शोक कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर ढाढस बंधाया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए दुआएं की ।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक टी एस सिंह देव के खास समर्थक पवन अग्रवाल पोनी की माता श्री दर्शना देवी की हाल ही में देहांत हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर अपने काफिले के साथ पवन अग्रवाल पोनी के निवास पहुंचकर मृत आत्मा की शांति एवं दुखित परिजनों को ढाढस बंधाया ।इस अवसर पर स्वर्गीय दर्शना देवी के जेष्ठ पुत्र सुभाष गोयल ,पवन गोयल ,बजरंग गोयल,विकास गोयल सहित पैलेस समर्थक केके जिंदल, रमेश दनोदिया , विक्रांत सिंह, विनोद जिंदल ,सेराजअहमद आदि उपस्थित थे