छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण………………..

व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, बालकों को दी गई समझाईश............

आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण………………..

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने शुक्रवार को गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संप्रेक्षण गृह में रह रहे बालकों को बुरी आदत छोड़कर नए सिरे से जीवन की शुरूआत कर समाज में अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने संप्रेक्षण गृह की व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्थित मिलने पर संतोष व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पुलिस महानिरीक्षक यादव ने बालकों से उनके प्रकरणों के बारे में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति न करें आगे सुधार की बहुत गुंजाईश है। पढाई-लिखाई करें या कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासन भी मदद करेगा। उन्होंने  संप्रेक्षण गृह के बालकों के लिए कौशल उन्नयन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था को  दुरुस्त रखने के लिए होम गार्ड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार भूषण मण्डावी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!