
श्री सत्य साईं बाबा के 97 जन्म दिवस के अवसर पर साईं समिति अंबिकापुर द्वारा साईं सप्ताह का आयोजन
श्री सत्य साईं बाबा के 97 जन्म दिवस के अवसर पर साईं समिति अंबिकापुर द्वारा साईं सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्थानों में कई सेवा कार्य किए गए और जन्मदिवस मनाया गया !
अम्बिकापुर! साईं सप्ताह के अंतर्गत प्रति दिवस सेवा कार्य के लिए एक स्थान चुना जाता था इसके अंतर्गत जिला अस्पताल में भर्ती मरीज़ों एवं उनके परिजनों को खाद्य सामग्री वितरित की गई कई देवस्थलों के पास बैठे व्यक्तियों को एक-एक समय का भोजन वितरित किया गया सफ़ाई कर्मियों की सेवा की गई एवं विवेकानन्द वनवासी आश्रम अंबिकापुर के बच्चों के साथ भजन किया गया एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई एवं अंतिम दिन 23 नवंबर 2022 को श्री शशिशेखर शर्मा शिप्रा शर्मा के घर साईं दरबार, दर्री पारा में दो घंटे का भजन किया गया, बाल विकास गुरु श्रेया शर्मा नान्हू के सफल निर्देशन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई सान्वी वर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया, शशांक शर्मा की कहानी को सभी ने बहुत सराहा , सरगुजा की उभरती नन्ही कलाकार शताक्षी वर्मा ने गायन और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी साथ ही शशांक शर्मा, अदिति और सान्वी वर्मा के नृत्य नें सबका मन मोह लिया, सभी बच्चों को श्रेया शर्मा बहुत अच्छे से प्रशिक्षित कर रही हैं और उन्हें नीति शिक्षा का पाठ भी पढ़ाती हैं, बच्चों को शशि शेखर शर्मा, मृगेन्द्र सिंहदेव, सिंह एवं जगदीश गुप्ता के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया और पुरस्कार वितरण के पश्चात् सभी उपस्थित बच्चों द्वारा केक काटकर सभी को शुभकामनाएँ दी गई ! श्रीमती शिप्रा शर्मा द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई, भोजन प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ !
समस्त कार्यक्रम में डॉ. व्ही. के. वर्मा श्रीमती शान्ति वर्मा, शशिशेखर शर्मा, श्रीमती शिप्रा शर्मा, अंजनी सिन्हा, मृगेंद्र सिंहदेव, श्रीमती रेणुका सैनी, जगदीश गुप्ता, श्रीमती मीना वर्मा, के. डी. दुबे, संजीव गणेशपुरकर, श्रीमती रेखा गणेशपुरकर, श्रीमती मोनिका शर्मा, अनिल शर्मा, श्रेया शर्मा, दीपिका, दीपक गोस्वामी, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय सालूंके, श्रीमती प्रीति सालूंके, रिंकी सैनी, जयेश वर्मा, मधुलिका वर्मा, रिंकु एवं शुभ सम्मिलित हुए बाक़ी सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय था !