
‘मनमोहना कन्हैया मोर मया मा बांध डारे’ गीत सुनकर झूम उठे लोग…………
’संस्कार भारती सरगुजा ने मनाया श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव’
‘मनमोहना कन्हैया मोर मया मा बांध डारे’ गीत सुनकर झूम उठे लोग…………
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कला, साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित नगर की लोकप्रिय संस्था संस्कार भारती सरगुजा इकाई द्वारा श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव पर बालकृष्ण रूप सजाओ, भजन संध्या व महा आरती’ कार्यक्रम का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में किया गया, जिसमें राधा और कृष्ण रूप में सजकर आए बालक-बालिकाओं ने भगवान के अत्यंत मनोहर व दिव्यरूप की झांकी प्रस्तुत की। इसके पश्चात् श्रीकृष्ण की भक्ति से परिपूर्ण सुमधुर भजनों का गायन विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ किया गया।
मधुरकंठ के धनी गीतकार रंजीत सारथी, माधुरी जायसवाल और अर्चना पाठक ने गीत- मनमोहना कन्हैया मोर मया मा बांध डारे, की मनोरम प्रस्तुति दी। गीता द्विवेदी ने गीत- सुनो श्याम मेरी गली तुम जब भी आना, छोटा-सा घर है मेरा, भूल न जाना, माधुरी जायसवाल ने भजन- लूट के ले गया दिल-जिगर सांवरा जादूगर और अर्चना पाठक ने गीत- दिव्य प्रेम पावन आंचल में भरकर तुम फिर आ जाओ, एक झलक दिखलाकर अपनी प्रेम-सुधा बरसा जाओ- सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया।
भजन-संध्या के पश्चात् महा आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान संस्कार भारती के प्रांतीय संयोजक आनंद सिंह यादव, जिलाध्यक्ष रंजीत सारथी, महामंत्री अर्चना पाठक, सहमहामंत्री माधुरी जायसवाल, मातृशक्ति प्रमुख गीता द्विवेदी, प्रभा सिंह यादव, सावित्री देवी सारथी, वादकगण मोहनलाल मयंक, गौरव नायक, नन्हें खान, तीरथराज विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, अनिल, अमन के अलावा रत्नप्रिया, उमेश पाण्डेय, संतोष दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।