
बारिश होते ही जेल रोड राम नगर की सड़के गड्ढों में तब्दील शासन प्रशासन मैन* शुभम चाकोले
*बारिश होते ही जेल रोड राम नगर की सड़के गड्ढों में तब्दील शासन प्रशासन मैन*
शुभम चाकोले
*डोंगरगढ़- जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष शुभम चाकोले नगर प्रशासन पर आरोप लगते हुये कह की लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है बारिश के कारण शहर व ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी*
क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण जेल रोड,राम नगर की सड़के हुई गड्ढों में हो गई तब्दील हो गई है जिससे राहगारो का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है पिछले कुछ वर्षो से लगातार भारी वाहनों का आवागमन इस मार्ग हो रहा है जिससे सड़के उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई है आगामी समय में मानसून आने के बाद बारिश का मौसम भी लग जाए गा बारिश के कारण इस मार्ग की स्थिति चलने लायक भी नहीं रहेगी ऐसे में बारिश से पहले ही इस मार्ग की मरम्मत कर दिया जाना चाहिए जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी न हो बता दे की रोजाना ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़कों पर दो दो फिट तक गड्ढे हो चुके है बारिश के कारण गड्ढों में पानी भरना भी शुरू हो गया है जिसके कारण दुर्घटन बनी हुई है नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देंन चाइयेे
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……