
रायपुर से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना, अब तक 33 हजार से अधिक ने किए रामलला के दर्शन
छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत रायपुर से 850 श्रद्धालु रवाना हुए। अब तक 33 हजार से अधिक श्रद्धालु निःशुल्क दर्शन कर चुके हैं।
अयोध्या धाम के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, अब तक 33 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं रामलला के दर्शन
रायपुर, 08 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना’ के तहत आज रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 तीर्थ यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में श्रद्धालु काशी जाकर भगवान विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे।
ट्रेन को रवाना करने के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा और प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, रेलवे, आईआरसीटीसी के अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
33 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अब तक निःशुल्क यात्रा
राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से अब तक 39 विशेष ट्रेनों के जरिये 33 हजार से अधिक श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की यात्रा कर चुके हैं। श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, भोजन, चिकित्सा और आवास की संपूर्ण व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जाती है।
श्रद्धालुओं में उत्साह, मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री के प्रति आभार
रायपुर रेलवे स्टेशन पर अयोध्या धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह का माहौल देखा गया। श्रद्धालुओं ने यात्रा की इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।