
कोरबा/बालको नगर (प्रदेश ख़बर) :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बाल्को नगर द्वारा को रोना जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के दिशा निर्देशन एवं प्राचार्य मनो कांता पाल की मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षाविदों व विद्यार्थियों द्वारा गूगल वेबैक्स मीटिंग व मोबाइल द्वारा कोरोना वायरस फैलने के कारणों बचाव नियंत्रण व शासन द्वारा किए जा रहे टेस्ट ,उपचार, सर्वे ,नियंत्रण कक्ष ,अस्पताल सुविधा ,दवाई वितरण, टीकाकरण आदि कार्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों पालको, जनप्रतिनिधियों व शाला विकास समिति से मीटिंग लिया जा रहा है।
29 अप्रैल को वर्चुअल मीटिंग मैं 57 लोग शामिल हुए ,जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगर निगम कोरबा सभापति श्यामसुंदर सोनी, प्राचार्य राजनांदगांव डॉक्टर इंदु मिश्रा, नर्सिंग कॉलेज की छात्रा कुमारी अंकिता पाल ने विशेष रूप से शामिल होकर महामारी के रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय और रोकथाम पर अपना विचार रखें ,सकारात्मक सोच के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति से महामारी से लड़ने और विजय प्राप्त हेतु जन.. जागरण अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।
व्याख्याता अर्चना जोशी ,एनके राठौड़, रेखा भट्ट ,आर पी दुबे, बीपी वर्मा, कृष्णा रानी मनहर, प्यारे लाल चौधरी, प्रभात भगत, विजयलक्ष्मी यादव ,पुष्पा मिश्रा, संजय दुबे ,सीमा स्वर्णकार, निहारिका शुक्ला ,नम्रता कश्यप, जया प्रभा कंवर, श्रावण कुमार भांडेकर, केसर लाल कश्यप, प्रेम कुमारी तिवारी, नीलम शर्मा, कंचन यादव श्री भुवनेश्वर सिंह कंवर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नियमित विद्यार्थियों ,पालको, अभिभावकों जनप्रतिनिधियों को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से कोरोना चैन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है इस स्कूल के स्काउट गाइड पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं निम्न बातों पर अमल करने हेतु अपील की जा रही है ताकि कोरोना वायरस की बढ़ती चैन को तोड़ा जा सके घर में सुरक्षित रहना, बाहर न निकलना, किसी से मिलने पर मास्क लगाना ,सामाजिक दूरी बनाना ,बाहर से घर आने पर साबुन से हाथ धोना, 2 गज की दूरी बना कर रखना आदि जानकारियां दी जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]