
सरगुजा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना प्रक्रिया के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
सरगुजा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना प्रक्रिया के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था!
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना प्रक्रिया के दौरान क़ानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंध हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था। स्ट्रांग रूम परिसर मे शांतिपूर्ण एवं निर्बाध मतगणना प्रक्रिया हेतु अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने दिए गए हैं दिशा निर्देश। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 04 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 01 रक्षित निरीक्षक, 35 से अधिक निरीक्षक/उप निरीक्षक सहित 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी किये गए हैं तैनात। शहर मे 14 फिक्स पिकेट की तैनाती कर 04 पेट्रोलिंग पार्टी, एरिया डोमिनेशन पार्टी, रिजर्व बल सहित आतंरिक सुरक्षा घेरा सहित बाह्य सुरक्षा घेरा मे पर्याप्त पुलिस बल किया गया हैं तैनात।
वैध पहचान पत्र की जाँच पश्चात ही लोकसेवक, अभ्यर्थी एवं एजेंट स्ट्रांग रूम परिसर मे कर सकेंगे प्रवेश, स्ट्रांग रूम परिसर मे भी तगडी सुरक्षा व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिक गेजेट, मोबाइल रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित। मतगणना मे कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार, अभ्यर्थी, अभिकर्ता, निर्धारित प्रवेश द्वार से इंट्री कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के आस पास निर्धारित 03 पार्किंग स्थलों पर कर सकेंगे अपने वाहनों की पार्किंग। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से गुजरने वाली रिंग रोड मे भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, आपातकालीन वाहन प्रतिबंधित मार्गो से गुजर सकेंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना प्रक्रिया कल दिनांक 04/06/24 को पॉलिटेक्निक कॉलेज नमनाकला अम्बिकापुर में प्रातः 06:00 बजे से प्रारंभ होगा, मतगणना प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या मे कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी, अभ्यर्थी, मतगणना एजेंट, वरिष्ठ पत्रकार एवं काफी संख्या में राजनितिक दलों के समर्थकों व आम जनता के पहुंचने की सम्भावना हैं,इस दौरान स्ट्रांग रूम एवं स्ट्रांग रूम परिसर मे क़ानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागु की गई हैं।
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई निर्धारित:-
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सहित मतगणना प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात जिले मे विजय रैली जुलुश के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सुरक्षा प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक को स्ट्रांग रूम परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई हैं, सुरक्षा व्यवस्था मे 04 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 01 रक्षित निरीक्षक, 35 से अधिक निरीक्षक/उप निरीक्षक सहित 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए हैं, स्ट्रांग रूम पहुंचने से पूर्व आउटर कार्डन, इनर कार्डन एवं स्ट्रांग रूम के भीतर ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु केंद्रीय सुरक्षा बलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई हैं, मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु 02 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, 02 एरिया डोमिनेशन पार्टी तैनात की गई हैं,साथ ही शहर के 14 प्रमुख चौक चौराहो मे फिक्स पिकेट की व्यवस्था की गई हैं, सभी पिकेट मे स्थाई पुलिस बल उपस्तिथ रहेंगे।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सहित स्ट्रांग रूम परिसर मे इलेक्ट्रॉनिक गेजेट एवं मोबाइल रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित:-
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर मे अस्थाई कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई हैं जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट तैयार कर सीधे पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही किसी भी क़ानून व्यवस्था की स्तिथि मे पुलिस बल को एकत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को निर्धारण करने का कार्य करेंगे, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात सभी अधिकारियो कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम परिसर मे प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की उचित जांच एवं अधिकृत पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, बिना अधिकृत अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नही हो सकेगा, स्ट्रांग रूम परिसर मे किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट एवं मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं, मतगणना से सम्बंधित जानकारियों हेतु मीडिया क़क्ष की व्यवस्था की गई हैं जिसमे जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा अधिकृत पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं, जनसम्पर्क के माध्यम से पत्रकारो को मतगणना की सूचना प्रसारित की जायगी।
प्रवेश द्वार एवं वाहनों की पार्किंग के सम्बन्ध मे जानकारी :-
प्रवेश द्वार:-
सरगुजा पुलिस द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंचने के लिए 03 अलग अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया हैं, प्रवेश द्वार क्रमांक (01) आईटीआई रोड़ की ओर से निर्धारित किया गया जिसमे अधिकारी/कर्मचारी, अभ्यर्थी/अभिकर्ता एवं पत्रकारो के प्रवेश की व्यवस्था की गई हैं, प्रवेश द्वार क्रमांक (02) लाइवलीहुड कॉलेज रिंग रोड़ की ओर से जिसमे मतगणना मे कर्तव्यस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियो एवं पीआरओ का प्रवेश हो सकेगा, प्रवेश द्वार क्रमांक (03) पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार एचडीएफसी बैंक की ओर से मतगणना के दौरान कर्तव्यस्थ प्रेक्षक/आरओ/एआरओ का प्रवेश हो सकेगा, सम्बंधित व्यक्ति का अन्य किसी भी मार्ग से प्रवेश या निकासी की अनुमति नही होंगी।
पार्किंग व्यवस्था :-
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात की प्रभावी व्यवस्था बनाये रखने हेतु मतगणना मे कर्तव्यस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजपात्रित पुलिस अधिकारियो के वाहनों की पार्किंग हेतु पार्किंग क्रमांक (01) पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के पीछे स्थित ग्राउंड निर्धारित किया गया हैं, मतगणना के दौरान अधिकारियो/कर्मचारियों, अभ्यर्थी/अभिकर्ता एवं पत्रकारो के वाहनो के पार्किंग हेतु पार्किंग क्रमांक (02) पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल ग्राउंड निर्धारित की गई हैं एवं मतगणना के दौरान कर्तव्यस्थ प्रेक्षक/आरओ/एआरओ हेतु पार्किंग क्रमांक (03) पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस पोर्च के आस पास निर्धारित की गई हैं, मार्ग व्यवस्था हेतु कल दिनांक 04/06/24 को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रिंग रोड मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, चारपाहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनो का आवाजाही निरंतर बनी रहेगी।
ट्रैफिक एडवायजरी:- आम जनता के आवागमन हेतु
” लोकसभा निर्वाचन-2024″ का मतगणना कल दिनांक दिनांक 04/06/2024 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने के कारण आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुये अम्बिकापुर शहर एवं अम्बिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है-
(01) :- मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
(02) :- गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
(03) :- रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
(04) :- आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर के सभी मार्गो से आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।
*” लोकसभा निर्वाचन-2024″ मतगणना स्थल आने वाले सभी वर्गों हेतु प्रतिबंधित पदार्थ – गुटखा, तम्बाकू व अन्य नशीली पदार्थ, माचिस, लाईटर, व अन्य ज्वलनशील पदार्थ, एवं किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।