
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
एमएमयू द्वारा गांधीनगर…गंगापुर व सत्तीपारा में शिविर ………………….
एमएमयू द्वारा गांधीनगर…गंगापुर व सत्तीपारा में शिविर ………………….
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा निशुल्क जांच एवं ईलाज के लिए लगाए जाने वाले शिविर स्थल एवं तिथि निर्धारण कर दिया गया है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा गांधीनगर-गांधी चौक एवं स्वीमिंग पूल के पीछे, एमएमयू 2 द्वारा सत्तीपारा करसू तालाब एवं राम अस्पताल मार्ग, एमएमयू 3 द्वारा जरहागढ़-बंगाली मैदान एवं पार्षद कार्यालय के समीप व एमएमयू 4 द्वारा गंगापुर-तुलसी दास चौक एवं गंगापुर बाल संप्रेक्षण गृह के पास शिविर लगाई जाएगीl