
स्वास्थ्य विभाग साजा की उपलब्धि
साजा विकास खंड के दो नि:क्षय मित्र को किया गया सम्मानित
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के हाथों हुए सम्मानित
साजा – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बेमेतरा के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीएल टंडन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी साजा डॉ. एके वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन विकास खंड साजा में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत संभावित लोगों का निःशुल्क बलगम जाँच, इलाज समय समय पर कर ग्रामीणों में घर-घर संघन टीबी खोज अभियान व मरीजों के आस पास के व्यक्ति को जन जागरूकता किया जाता हैं। साथ ही शासन के निर्देश अनुसार लोगों को नि:क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों का सहयोग किया जाता हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को प्रत्येक माह गोद लेकर के उनके लिए पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाने वाले एवं टीबी मरीजों को हमेशा सहयोग के लिए कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, कारपोरेट जगत एवं अन्य प्रकार के सामाजिक संस्थाओं को रायपुर के नये रेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें टीबी बीमारी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया हैं, विभाग के द्वारा टीबी से ग्रसित व्यक्ति को जाँच इलाज कर उनको समय समय पर फॉलोअप किया जाता हैं। साथ ही टीबी से ग्रसित अपने आस पास के व्यक्ति को नि:क्षय मित्र बन कर उनके लिए खाद्य सामान उपलब्ध करवाया जा सकता हैं। इस पुनीत कार्य के लिए साजा ब्लॉक से दो सामाजिक संस्थाओं शुभम मोटर्स के संचालक रुद्रेश अग्रवाल एंव सामाजिक कार्यकर्ता संजु लखोटिया के द्वारा मरीजों को प्रत्येक माह खाद्य पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इस पुनीत कार्य के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय रायपुर के दौरा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शुभम मोटर्स थान खम्हरिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजु लखोटिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टीबी मरीजों के सहयोग के लिए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा पूरन आनन्द सहयोग कर रहा हैं।