
प्रदेश खबर- पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने एक दर्जन ग्रामों में घूम घूम कर शादी होने वाले शादी विवाह के संबंध में शासन के नियमों का ग्रामीणों की जानकारी दें ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार तहसीलदार नंदजी पांडे, नायब तहसीलदार पिलखा अमित केरकेटा ,जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान की टीम ने ग्राम टिकरापारा, कुंजनगर ,तेलाईकछार, , गणेशपुर कशल गिरी एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर शादी के कैंसिलेशन के संबंध में भ्रमण कर ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहां की आप सभी को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम करना होगा। शादी विवाह में केवल 7 लोग रहेंगे वर वधु के माता पिता ,दुल्हन पक्ष के माता पिता, दूल्हा, दुल्हन एवं पंडित जी इसके सिवाय एकत्रित होना गैरकानूनी होगा। 7 से अधिक एकत्रित होना कानून को तोड़ने जैसा है। जो व्यक्ति 7 से ज्यादा शादी विवाह में एकत्रित करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़