
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
निराधार आशंकाओं के आधार पर जीएम फसलों का हो रहा विरोध: केंद्र ने न्यायालय से कहा
निराधार आशंकाओं के आधार पर जीएम फसलों का हो रहा विरोध: केंद्र ने न्यायालय से कहा
नयी दिल्ली/ केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि आनुवांशिक रूप से संवर्धित (जीएम) फसलों का विरोध निराधार है, क्योंकि भारत पहले से ही इससे उत्पादित तेल का आयात और उपभोग कर रहा है।.
शीर्ष अदालत के समक्ष दाखिल एक हलफनामे में पर्यावरण और वन मंत्रालय ने कहा है कि रिफाइंड पाम तेल, सोया तेल और सरसों तेल की औसत कीमतें लगातार बढ़ रही हैं तथा घरेलू खपत की मांग पूरी करने के लिए भारत को तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की जरूरत है।.