
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खांडे, संरक्षक शकुन डहरिया एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवँ कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









