
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
सात दशक बाद भारत आए आठ चीते, मोदी कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे
सात दशक बाद भारत आए आठ चीते, मोदी कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे
ग्वालियर (मप्र), 17 सितंबर/ भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद चीतों को देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान शनिवार सुबह यहां हवाई अड्डे पर उतरा।.
मालवाहक बोइंग विमान में शुक्रवार रात को नामीबिया से उड़ान भरी थी और लगभग 10 घंटे की लगातार यात्रा के दौरान चीतों को लकड़ी के बने विशेष पिंजरों में यहां लाया गया।.