
कोतवाली पुलिस द्वारा ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सरगुजा पुलिस को धोखाधड़ी एवं ठगी के मामले में मिली बड़ी सफलता।
कोतवाली पुलिस द्वारा ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन में धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही।
प्रार्थी इमरान खान निवासी बागपत उतरप्रदेश द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की मेरे छोटे भाई का प्रकरण सिविल न्यालय अम्बिकापुर में लंबित है। रैन बसेरा बस स्टैण्ड अ०पुर में दिनांक 03/08/2022 के रात्री में ठहरने के दौरान मुझसे मेरे भाई के जमानत कराने के नाम पर 1,17,500/- रूपये की ठगी कर लिया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा. पु. से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली श्री रुपेश नारंग द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना प्रकरण के आरोपी जयप्रकाश मिश्रा थाना सोहागपुर म०प्र० को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आईटेल कंपनी का मोबाईल ठगी किये रकम से क्रय करने पर वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी द्वारा जमानत कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पांडे, आरक्षक मंटू गुप्ता शामिल रहे।