
समाजसेवियों ने किया बिंझिया समाज के सदस्यों का स्वागत, कराया गया मुह मीठा
समाजसेवियों ने किया बिंझिया समाज के सदस्यों का स्वागत, कराया गया मुह मीठा

सिलफिली क्षेत्र के समाजसेवी युवकों ने पिलखा सेवा समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के बिंझिया समाज के सदस्यों को दी बधाई कई वर्षों से बिंझिया समाज के लोग मात्रात्मक त्रुटि के कारण आदिवासी आरक्षण से वंचित थे जिसके लिए क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा हमेशा मांग की जाती रही थी उन्हें भी अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए, गत दिनों इन समाज के लोगो को आदिवासी की श्रेणी में लिया गया है जिसमें बिंझिया जाति लोग भी शामिल है जिन्हें आदिवासी वर्ग में शामिल किया गया है जिसके लिए क्षेत्र के समाजसेवी शिव सिंह, राजेश कुशवाहा, दितेश राय महेंद्र सिंह व अनिल ने उन्हें पिला गमछा बांधकर, मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर बधाई व शुभकामनाएं दी इस कार्य मे बिंझिया समाज के बिंझीया समाज प्रमुख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवरण सिरदार, देवसाय बिंझीया, उपेन्द्रदेव सिरदार, दीनबंधु बिंझिया, प्रकाश बिंझीया, यूवराज बिंझीया, नेपाल बिंझीया, सपुरन बिंझीया, मच्छनाराण बिंझीया, उदय बिंझीया, मुन्नाराम बिंझीया, बिजय सुंदर, उपसरपंच परसापारा श्री त्रिलोचन राम, जीवन राम व समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे












