
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चला सफाई अभियान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चला सफाई अभियान
हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती एवं हर सप्ताह प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने की अपील
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वक्षता अभियान चलाकर करंजी स्थित देवालय की साफ सफाई की साथ ही प्रत्येक बूथ पर मजबूत के साथ कार्यकर्ताओं की तैनाती करने का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम दतिमा स्थित देवालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल के मार्गदर्शन में एक बैठक आहूत किया। जिसमे ग्राम की भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह को देखते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भूपेश सरकार के मंत्री का आरोप है। पूरे विभागों में तबादला का खेल चल रहा है ,तबादला को व्यवसाय उद्योग बना लिया गया है। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का तांडव चल रहा है, एक एक पुलिसकर्मी को स्थानांतरण कर लाखों का खेल खेला जा रहा है ।प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खेल आम बन गया है। सड़क, बिजली, पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ स्वास्थ सब चौपट हो गया है ।जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है केवल आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है। जनता जनार्धन की मंशा के साथ आप सब भी हर बूथ पर मजबूती के साथ तैयार रहें ।श्री बाबूलाल अग्रवाल ने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो विचार था उस विचार पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई अमल किया वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उस विचार को लेकर चल रहे हैं ।आज ग्रामों में सड़क का जाल बिछ गई । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी एक रुपए गरीबों को चावल प्रदान की जिससे उन्हें जनता ने चावल वाले बाबा के नाम से पहचान दी परंतु आज वही चावल घटिया स्तर की आपूर्ति की जा रही है ।हर तरफ भ्रष्टाचार प्रदेश में फल फूल रहा है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य सत्यनारायण जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात प्रतीक सत्ता कार्यकर्ताओं को सुनने की अपील की साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यकर्ताओं ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज सेटी, श्रीमती रुकमणी सिंह, राजेश रजवाड़े रमेश प्रजापति, श्यामसुंदर रजवाड़े , अलक दास ,सुनील जायसवाल ,सुकलाल प्रजापति, राजकुमार जयसवाल, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे







