मैनपुर- राज्य सरकार नें राज्य पुलिस सेवा के छह बड़े अफसर के तबादले की सूची जारी की है, जिसमें गरियाबंद जिला में लम्बे समय से सेवा दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ के यहां से रायपुर स्थानांतरण किये जानें पर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एएसपी सुखनंदन राठौड़ का स्थानांतरण रद्द करने का मांग किया है।
श्री कश्यप नें प्रभारी मंत्री जिला गरियाबंद अमरजीत भगत, कलेक्टर गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को लिखित आवेदन देकर स्थानांतरण रद्द करनें की मांग करते हुए कहा- गरियाबंद जिला में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ का स्थानांतरण यहां से रायपुर जिला किया गया है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। राठौड़ जी की छबी जनता के बीच काफी मिलनसारिता की है, और आम आदमी भी उनसे सीधे जाकर अपनी परेशानी रखता है, तो उसका निवारण उनके द्वारा तत्काल किया जाता है। जिसके चलते श्री राठौड़ गरियाबंद जिला में छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। श्री कश्यप नें पत्र के माध्यम से कहा कि- गरियाबंद जिला नक्सल प्रभावित जिला है और जिस तरह से श्री राठौड़ नें पुलिस और आम लोगों के बीच तालमेल बिठाया है, उनके स्थानांतरण से यह कड़ी भी टुट जायेगा। स्थानांतरण रद्द नहीं किया तो करेंगें गरियाबंद नगरबंद- युमेन्द्र कश्यप युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा- एएसपी राठौड़ के स्थानांतरण की खबर से अंचल के लोग हतप्रभ व आक्रोशित हैं। मेरे द्वारा प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन देकर एएसपी राठौड़ के स्थानांतरण रद्द करनें की मांग किया गया है, अगर त्वरित श्री राठौड़ के स्थानांतरण को रद्द नहीं किया गया, तो युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद नगरबंद सहित चरणबद्ध आंदोलन करने जैसा कदम उठाने मजबूर होगा।
