
अम्बिकापुर / कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण जिले में 2 मई से शुरू होगा। राज्य शासन के मंशानुसार तीसरे चरण के तहत तीन चक्र में टीके लगाए जाएंगे। प्रथम चक्र में अंत्योदय परिवारए द्वितीय चक्र में बीपीएल परिवार तथा तृतीय चक्र में एपीएल परिवरों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रथम चक्र के तहत जिले के अंत्योदय परिवार के 63 हजार पात्र हितग्रहियों का टीकाकरण होगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है ।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के अंत्योदय राशनकार्ड धारी 63 हजार हितग्राही है जिनमे 57 हजार ग्रामीण, 5 हजार नगर निगम अम्बिकापुर तथा नगर पंचायत लखनपुर और सीतापुर के 5-5 सौ हितग्राही शामिल हैं।
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सीतापुर, मैनपाट, बतौली, धौरपुर, दरिमा लखनपुर और उदयपुर में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम अम्बिकापुर में तीन केंद्रों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, भगवानपुर तथा मेडिकल कालेज में प्रतिदिन टीकाकरण होगा। टीकाकरण 18 वर्ष से 44 वर्ष के नामांकित अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों के लिए आयोजित की जा रही है। टीकाकरण के लिए अन्त्योदय कार्डधारियों को अनिवार्य रूप से अपना राशनकार्ड तथा आधार कार्ड वैक्सीनेशन सेंटर में लाना होगा। टीकाकरण केंद्र में उनके लिए पृथक से टीकाकरण की व्यवस्था होगी। टीकाकरण केंद्रों में पहले से चिन्हांकित हितग्राहियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। हितग्राहियों को टीकाकरण स्थल में लाने की जिम्मेदारी संबंधित सचिव की होगी। टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]