
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तमिलनाडु में चोलकालीन सात कांस्य मूर्तियां जब्त
तमिलनाडु में चोलकालीन सात कांस्य मूर्तियां जब्त
चेन्नई, 30 सितंबर/ तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने चोलकालीन सात कांस्य मूर्तियों के अलावा दो उत्कृष्ट तंजावुर पेंटिंग को यहां एक घर से जब्त किया है। इनकी कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि इन मूर्तियों को मंदिरों से चुराकर एक व्यक्ति को बेच दिया गया था।.