
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
मद्रास फर्टिलाइजर्स का फॉस्फोरिक एसिड के आयात के लिए एग्रीफील्ड्स से समझौता
मद्रास फर्टिलाइजर्स का फॉस्फोरिक एसिड के आयात के लिए एग्रीफील्ड्स से समझौता
नयी दिल्ली, 30 सितंबर/ मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने गैर-यूरिया पोषक तत्व की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दुबई स्थित एग्रीफील्ड्स से सालाना 30,000 टन फॉस्फोरिक एसिड सॉल्यूशन का आयात करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।.
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक सरकारी बयान में बताया कि मद्रास फर्टिलाइजर्स ने तीन साल के लिए सालाना एग्रीफील्ड्स से 30,000 टन फॉस्फोरिक एसिड सॉल्यूशन की खरीद के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारतीय किसानों के लिए डीएपी और एनपीके उर्वरकों की उपलब्धता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।.










