
शारदीय नवरात्र की धूम खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने काफिले के साथ माता रानी के दरबार में माथा टेका
शारदीय नवरात्र की धूम खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने काफिले के साथ माता रानी के दरबार में माथा टेका
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – शारदीय नवरात में पूरा कोयलाचल मां भगवती की आराधना में डूबा हुआ है।
आज इसी कड़ी में स्थानीय बस स्टैंड में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में विराजित मां दुर्गा की पूजा पाठ करने प्रदेश की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित आयोजन में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष गोयल, श्याम लाल जयसवाल, छतर लाल सांवरे, दीप्ति स्वाइ, रमेश दानोदिया, मंदिर समिति के सुशील जैन ,दिनेश गोयल, बल्लू गोयल, विकी गोयल आदि ने पूजा अर्चना में शामिल सभी आगंतुओं को माता रानी की चुनरी से स्वागत किया । पूजा अर्चना आचार्य बाल कृष्ण गर्ग ने किया।
*संकट मोचन दुर्गा समिति का विभिन्न आयोजन*
संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा गत 26 सितंबर से मां मंगला गौरी की पूजा विद्वान पंडित आचार्य श्री बाल किशान गर्ग माहराज के द्वारा पूजन कार्य किया जा रहा है. जजमान दिनेश गोयल सप्तनीक पूजा करा रहे हैं। मंदिर में प्रतिदिन प्रातः भारती प्रात: 9 बजे तथा 10.30 से मां मंगला गौरी का सहस्त्रार्चन पूजन किया जाता है। 1 अक्तूबर को शाम आरती पश्चात मां मंगला गोरी के यह अनावरण हेतू संतोषी मंदिर से बिल्लव फल लाकर रात्रि 9.30 बजे से महानिशा पूजा प्रारंभ की गई है । आज 2 अक्तूबर को सायं आरती पश्चात मां मंगला गौरी को छप्पन भोग का अर्पण किया जावेगा। 3 अक्तूबर को मंदिर परिसर में शायं 8बजे से डांडिया का आयोजन तथा 4 को हवन पूजन कन्या भोज तथा रात्रि 9 बजे से जागरण का कार्यक्रम किया जावेगा।
समस्त पूजन कार्य में पं- बालकिशन माहराज, भोले माहराज् विजय माहराज एकम् सोनू माहराज द्वारा कराये जा रहे हैं। पूजन कार्य को सुचारू संचालन में समिति के सुशील जैन, दिनेश गोयल, बल्लू, अशोक साझा सुभाष गोयल, विजय गोयल अग्रवाल, सुरेश चंदेल, गुड्डू मिश्रा, पूर्णवासी, अंशुल गोयल, सक्षम निवारी राजेश जैन, शशिनान्दू शैलेष सिंह ईत्यादि सक्रिय है तो वही उपासना कार्यक्रम में महिला मंडल की राजश्री जैन ,अनिल गोयल, सोनू गोयल ,बबीता, प्रतिमा सिंह, संगीता सिंह ,ममता सिंह आदि शामिल है।
*श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति विश्रामपुर*
स्थानीय गौरी शंकर मंदिर विश्रामपुर परिसर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिश्रामपुर के तत्वधान में श्री श्री शारदीय दुर्गा उत्सव 26 सितंबर से विभिन्न पूजा कार्यक्रम का आयोजन निरंतर चल रहा है जिसमे 1 अक्टूबर को श्री श्री दुर्गा षष्ठी पूजा व बोधन पूजा ,2 अक्टूबर को माहा सप्तमी पूजा प्रारंभ किया गया है 11:30 बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम चल रहा है । 3 अक्टूबर को प्रातः 8:00 से 10:30 बजे तक महा अष्टमी विहित पूजा प्रारंभ, पुष्पांजलि 3:30 बजे से शाम 4:24 बजे तक, सधी पूजा 4 अक्टूबर को 8:30 से 12:11 तक, महा नवमी पूजा प्रारंभ 10:30 बजे पुष्पांजलि, 5 अक्टूबर को प्रातः 8:30 से रात्रि 8:00 बजे तक विजयदशमी पूजा प्रारंभ एवं भव्य आतिशबाजी एवं रावण दहन रात्रि 9:00 बजे तक,7 अक्टूबर को प्रातः 12:00 बजे से मूर्ति प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के समस्त जेसीसी एवं वेलफेयर कमेटी के सदस्य होंगे। यह जानकारी समिति के सचिव डी एस सोडी ने दी
*प्रजा पिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विभिन्न आयोजन*
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिश्रामपुर द्वारा चैतन्य नव दुर्गा दर्शन झांकी का आयोजन किया गया है, जो पिछले 30 सितंबर से आगामी 4 अक्टूबर तक संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित है ।इस चैतन्य देवी की झांकी में क्षेत्रवासी चैतन्य देवी की दर्शन करने काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। नगर के मध्य स्थित आनंद होटल शांति नगर कैंपस में उक्त आयोजन किया गया है, जिस मे संध्या को दीप प्रज्वलन हेतु ज्यादा से ज्यादा पहुंच रहे हैं.
*जय भवानी दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर चौक*
नगर के मुख्य मार्ग अंबेडकर चौक स्थित जय भवानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा पिछले 1998 से दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी भव्य पंडाल के साथ मां की पूजा अर्चना की जा रही है ।जहां विभिन्न आयोजन आयोजित है ,नियमित भंडारा का आयोजन किया गया है
*विश्रामपुर कल्चर एसोसिएशन*
बंगाली समुदाय द्वारा विश्रामपुर कल्चरल एसोसिएशन के बैनर तले वर्ष 1991 से भव्य दुर्गा पूजा के अवसर पर विविध आयोजन किया जाता रहा है ।इस वर्ष भी एसोसिएशन का 31 वां वर्ष है। मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर बंगाली परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के साथ भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।