
रायपुर। सिक्ख धर्मगुरु श्री गुरु तेग बहादुरजी के प्रकाश पर्व पर सेवा का जज्बा रखने वाले सिक्ख समाज के विधायक कुलदीप जुनेजा के मार्गदर्शन में समाज सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है. जिनके नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें, 2 एम्बुलेंस की सेवा निरंतर चलाई जा रही है. साथ ही सिक्ख समाज के जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. उनके मार्गदर्शन में सेवा का यह कार्य छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन युवा विंग के सदस्य लवली अरोरा, दलजीत चावला, हरपाल भामरा, हरकिशन राजपूत आदि सेवाभावी युवा दिन-रात एक करके ऐसे परिवारों के घर तक कच्चा राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
विधायक जुनेजा ने समाज के समर्थ जनों से अपील की है कि समाज के लोगों तक चिकित्सा सेवा के लिए हम सभी एक को एकजुट होकर अब हमें कार्य करना है. आने वाले समय में भी चिकित्सा सेवाओं की जरूरतें बढऩे ही वाली हैं, क्योंकि संकट अभी टला नहीं है, ऐसे समय में हम सबको एक होकर कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य करने होंगे. समाज सेवा के क्षेत्र छत्तीसगढ़ का सिक्ख पूरे देश में जाना जाता रहा है, इस संकट के दौर में हमें अपनी इस पहचान और सेवा के जज्बे को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]