
बजरंग दल का शस्त्र पूजन संपन्न
बजरंग दल का शस्त्र पूजन संपन्न
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का विजयदशमी के दिन होगा शस्त्र पूजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विश्रामपुर का आज विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है ,इस आयोजन में समस्त क्षत्रिय बंधुओ से अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है।
इस संबंध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग के सचिव विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयदशमी के दिन अखिल भारतीय शत्रिय महासभा द्वारा इस वर्ष भी शस्त्र पूजन का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भवन में आयोजित किया गया है।यह आयोजन प्रात: 9 बजे वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच परंपरागत ढंग से शस्त्र पूजन किया जाएगा । शस्त्र एवम शस्त्र पूजन के पश्चात मेघावी छात्र छात्राओ ,बुजुर्गों एवं सम्मानित जनों का सम्मान किया जाएगा ।इस अवसर पर समाज के समस्त बंधुओ को उपस्थित होने की अपील की गई है।
बजरंग दल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का शस्त्र व शास्त्र पूजा संपन्न
स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरंग दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रति वर्षनुसार इस वर्ष भी शस्त्र – शास्त्र पूजन का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में महिला पुरुषों ने सभी अपने घरों से 1-1 शस्त्र लाकर पूजा अर्चना की। इस आयोजन में सुजीत सिंह, प्रह्लाद निषाद, शुभम रजवाड़े ,आशीष राजवाड़े ,जितेंद्र राजवाड़े, नीरज रजवाड़े, अंगद राजवाड़े, कमलेश निषाद ,अर्जुन सिंह श्रीमती खुशबू प्रजापति ,मोहमेन रजवाड़े, किरण राजवाड़े, मंगली बाई केवट, लक्ष्मी सिंह , सुश्री अंजलि राजवाड़े ,दिव्या राजवाड़े ,मनीषा सिंह, सुरेखा निषाद, रूबी निषाद, उर्मिला निषाद ,आरती निषाद ,कार्तिक रजवाड़े आदि लोगों ने परंपरागत ढंग से शास्त्र एवं शस्त्र पूजन किया










