**
खरोरा:—–आज दिनांक 9 मई 2021 को सुश्री शाहिना परवीन जी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ने आदरणीय श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्यालय जिला संघ रायपुर ,श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अपने इलाके में हो रहे टीकाकरण सेंटर मैं स्वयं टीकाकरण लगवा कर अन्य लोगों को भी साथ में ले ममजाकर टीका करवाने का कार्य कर रही है एवं घर घर जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है आज मातृ दिवस की सबसे बड़ी उदाहरण दे रही है आदरणीय उनके इस जज्बे को पूरा जिला संघ को अपनाना चाहिए इनकी इस कार्यप्रणाली को माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष bsg नई दिल्ली, माननीय श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त bsg छत्तीसगढ़ ,श्री कैलाश कुमार सोनी जी bsg छत्तीसगढ़, श्री जी स्वामी जी जिला अध्यक्ष bsg रायपुर ,श्री मृत्युंजय शुक्ला जी जिला सचिव bsg bsg रायपुर ,श्रीमती अभिलाषा शुक्ला जी जिला संगठन आयुक्त गाइड bsg रायपुर,श्री मनोज कुमार वर्मा जी जिला संगठन आयुक्त स्काउट bsg रायपुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए लोगों को टीकाकरण के लिए तत्परता से अपना सेवा कार्य करते हुए
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..