
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
निवेश सम्मेलन के कम-से-कम आधे समझौतों को क्रियान्वित कराने का लक्ष्यः गहलोत
निवेश सम्मेलन के कम-से-कम आधे समझौतों को क्रियान्वित कराने का लक्ष्यः गहलोत
जयपुर, आठ अक्टूबर/ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार कोशिश करेगी कि ‘निवेश राजस्थान’ सम्मेलन में जताई गई कुल निवेश प्रतिबद्धताओं में से कम-से-कम 50 प्रतिशत को क्रियान्वित किया जा सके।.
गहलोत ने यहां निवेश सम्मेलन खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आम तौर पर विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले निवेश सम्मेलनों में किए जाने वाले 20-25 प्रतिशत समझौता ज्ञापन (एमओयू) ही लागू हो पाते हैं लेकिन उनकी सरकार का उद्देश्य कम-से-कम आधे एमओयू को लागू करना है।.