
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा शहीद दीपक अमर रहे…
जांजगीर-चांपा :- नारों से आसमान गूंज रहा था, तिरंगे से लिपटे शहीद का पार्थिव शरीर गृह ग्राम पिहरीद पहुंची तो नगर वासियों ने पुष्पों की वर्षा कर पुष्पांजलि अर्पित की ।हजारों जोड़ी नम आंखों ने इस शहादत को नमन किया ।शहीद दीपक के अंतिम संस्कार में जन सैलाब उमड़ पड़ा ।क्षेत्र के युवाओं के आइकॉन दीपक को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
शहीद दीपक अमर रहे नारों और हजारों नम आंखों के बीच पिता , पत्नी और परिवार की आंखों का दीपक बुझ चुका है !
शहीद दीपक के पिता संगठन के मालखरौदा अध्यक्ष साथी राधेलाल भारद्वाज के दुख में सहभागी बनकर उन्हें ढाढस देने संघ के संरक्षक पीआर यादव ,जांजगीर चांपा अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला ,वी एस परिहार, अशोक राठौड़ ,आर के थवाईत राठिया जी सोनी, कोरबा के अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय और क्षेत्र के तहसीलों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, मालखरौदा विधायक रामकुमार यादव ,बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, आईजी रतनलाल डांगी ,एसपी ,कलेक्टर एवं प्रशासन के अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शहीद उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की उपस्थित हजारों नागरिकों ने नक्सलियों की इस करतूत को कायराना बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र तथा राज्य सरकारों से मांग की गई कि छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए निर्णायक अंतिम संघर्ष की नीति बनाई जाए ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]