
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई
लाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर/ मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से दो और शव बरामद किए गए और इसी के साथ इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची का शव रविवार शाम को बाहर निकाला गया था तथा इसके बाद दो और लोगों के शव मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खुशी (चार), सुलेमान (75) और शगुफ्ता (70) के रूप में की गई है।.












