मंडी प्रभारी द्वारा मंडी से धान की 1000 हजार कट्टी अवैध रूप से रखने पर हुईं कार्यवाही।
आनंद केवट जिला ब्यूरो जांजगीर चांपा/ जिले के नवागढ़ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत मिसदा मंडी में 1000 धान की कट्टी जिसकी कीमत लगभग 10लाख रुपये आकि गई हैं, सभी धान की कट्टी को धान मंडी प्रभारी और सरपंच ने नवागढ के ग्राम पंचायत पंचरी के सामुदायिक भवन में चोरी से छुपा रखा था, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम व तहसीलदार की टीम ने रेड कार्यवाही करते हुए, 1000 धान की कट्टी जप्त की गई हैं और कार्यवाही जारी हैं,
प्रकाश साहू तहसीलदार शिवरीनारायण ने बताया कि ग्रामवाशी द्वारा शिकायत की गई थी कि पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में तकरीबन 1000 हजार धान की कट्टी रखा गया हैं जिस पर उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
सरपंच एवं मंडी प्रभारी दीपक जाहिरे की यह मिलीभगत से यह बड़ा चोरी का कार्य होने वाला था अगर अधिकारियों की रेड कार्यवाही नही होता तो लाखों की चोरी हो गया था
अब एसडीएम मेनका प्रधान व तहसीलदार प्रकाश साहू किस तरह से कार्यवाही करेंगे यह देखने वाली बात हैं
वैसे देखा जाए तो सरपंच पंचरी व मंडी प्रभारी पर 420 के तहत कार्यवाही होना चाहिए