
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामला: उच्चतम न्यायालय का खंडित फैसला, मामला प्रधान न्यायाधीश को भेजा गया
कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामला: उच्चतम न्यायालय का खंडित फैसला, मामला प्रधान न्यायाधीश को भेजा गया
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर/ उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगा प्रतिबंध हटाने से इनकार करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को खंडित फैसला सुनाया और इस संवेदनशील मामले को प्रधान न्यायाधीश के पास भेज दिया, ताकि एक वृहद पीठ का गठन किया जा सके।.
न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज कर दीं, जबकि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने उन्हें स्वीकार किया और कहा कि यह अंतत: ‘‘पसंद का मामला’’ है। उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध हटाने से इनकार करते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम में ‘‘अनिवार्य धार्मिक प्रथा’’ का हिस्सा नहीं है।.