
चांदनी क्षेत्र के 4 शिक्षकों का तबादला हाईकोर्ट में लगाई याचिका
चांदनी क्षेत्र के 4 शिक्षकों का तबादला हाईकोर्ट में लगाई याचिका
प्रमोशन में मनचाही जगह को लेकर भारी वसूली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर/बिहारपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिहारपुर आगमन पर ग्रामीणों ने स्थानीय शिक्षकों को हटाने की मांग की थी कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण भी कर दिया गया था शिक्षकों ने हाईकोर्ट में स्थगन लेकर आज भी डटे हुए हैं अब पुनः 4 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है जिसमें से शिवबरन गुप्ता शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बिहारपुर से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रनपुर विकासखंड बगीचा जशपुर धीरज पाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला थाड़पाथर से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोकापाठ विकासखंड शंकरगढ़ बलरामपुर रामकेश्वर शाहवाल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पश्चिमपारा बेगारीडाड से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोकापाठ विकासखंड शंकरगढ़ बलरामपुर पवन जायसवाल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महूली से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमटाही विकासखंड कुसमी बलरामपुर किया गया है वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी से सांठगांठ से भारी संख्या में शिक्षकों को जहां पदस्थ थे उसी स्कूल में ही प्रमोशन किया गया है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने पदस्थ स्थान से दूसरे स्कूलों में प्रमोशन कर हटाने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा शासन प्रशासन का शिक्षकों के सामने कुछ नहीं चल रहा इन्हें से यहां से दूसरे विकासखंड में हटाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने शिकायत के बाद भी आज अधिकारी कर्मचारी पैसे लेकर मनमानी काम कर रहे हैं।