
ब्लैक मोनोकिनी में बीच पर अठखेलियां करती दिखीं उर्फी, फैंस बोले- उफ्फ संगेमरमर की लेग्स
ब्लैक मोनोकिनी में बीच पर अठखेलियां करती दिखीं उर्फी, फैंस बोले- उफ्फ संगेमरमर की लेग्स
रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से हुई मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद लगातार अपने फैशन को लेकर आए दिन खबरों में बनीं रहतीं हैं.उर्फी का ड्रेसिंग सेंस हर किसी का अपनी तरफ ध्यान खींच ही लेता है.उर्फी के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी उन्हें ट्रोल करते दिखे हैं.तो कभी किसी मुद्दों की बातों पर ट्रोल हो जातीं हैं.उनके ड्रेसिंग सेंस को इग्नोर कर पाना लोगो के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.तो वहीं अपनी ड्रेस को कई बार उर्फी खुद ही बनाती हैं.अब हाल ही में उर्फी ने समंदर किनारे से मोनोकनी पहने वीडियो शेयर किया है.
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट वीडियो शेयर की है.इस वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने दिखाई दे रहीं हैं.उसके ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी है.जिसमें वो काफी हॉट नज़र आ रहीं है. इस वीडियो में उर्फी बीच पर खड़ी हैं और कैमरे को देखते हुए पोज़ दे रहीं हैं.इस वीडियो को शेयर करने को साथ उर्फी ने कैप्शन भी दिया है.जिसमें उन्होंने लिखा,बीच पर खुशी.और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर उर्फी के फैंस लाइक करने के साथ कॉमेंट भी कर रहें है.एक यूज़र ने कॉमेंट किया, “सुपर हॉट. दूसरे ने लिखा, “कयामत ढा दिया.एक और यूजर ने लिखा हैं,उर्फी इतनी बॉल्ड है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ.तुम मेरी फेवरेट हो.साथ ही एक ने ये भी कॉमेंट कर लिखा,तुम कमाल की हो.इस तरह के कॉमेंट कर उर्फी के फैंस तारीफ कर रहें हैं.
उर्फी जावेद को पैपराजी अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट करते रहते हैं.यूज़र्स उनसे पूछते भी हैं कि वो हर रोज़ एयरपोर्ट पर कहां जाती हैं या सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए वहां पहुंचती हैं.हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कहा कि असल में उर्फी आज बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज से ज्यादा कमा रही हैं.