
10 वीं प्रोत्साहन फुटबॉल कप का आगाज़ 15 अगस्त तक 25 मैच का होगा आयोजन!
10 वीं प्रोत्साहन फुटबॉल कप का आगाज़ 15 अगस्त तक 25 मैच का होगा आयोजन!
माध्यमिक शाला लटोरी ने विश्रामपुर राजकुमार पब्लिक स्कूल को 5-0 से किया परास्त !
कार्मेल स्कूल विश्रामपुर एवं कंदरई स्कूल फुटबॉल टीम बराबरी पर एकता स्टेडियम में आज से प्रोत्साहन कप का आगाज़ !
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- सुरजपुर दैनिक अमर स्तंभ न्यूज -जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 10वां प्रोत्साहन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एकता स्टेडियम में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि यूवा व्यवसाई सुनील जैन ने माँ सरस्वती की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। कॉंग्रेस नेता अंशुल गोयल, युवा नेता हर्ष दानौदिया सहित अरुण सुदेवन, अजय नायर, प्रकाश वांडई विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे।
आयोजन समिति के शशि नान्हू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाला स्तरीय 14 टीमें भाग ले रहीं है। लीग पद्धति से कुल 25 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जायेगा।
मुख्य अतिथि सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में फुटबॉल को क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल बताकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । विशेष अतिथि अंशुल गोयल और हर्ष दनौदिया ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति के संकल्पबद्धता की प्रशंसा की। शुभारंभ मैच कारमेल कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंदरई के मध्य खेला गया। जो बराबरी पर छूटा। दूसरा मैच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटोरी और राजकुमार पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के मध्य खेला गया। लटोरी ने 5- 0 से विजयी रही। पहले मैच में कारमेल कॉन्वेंट के आर्यन और दूसरे मैच में लटोरी के विनेश्वर को मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में श्याम पैकरा, रुपेश कुशवाहा, शान्तनु यादव, लव कुमार , पीयूष कुमार और सुरेश यादव ने मैच रैफरी की भूमिका निभायी। जबकि टेबल रैफरी के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी प्रकाश कुर्रे रहे।
इस दौरान आयोजन समिति के सुरेशन स्वाईं, अनुपम फिलिप, सज्जी उमर, अंकुश केवट, सनातन स्वाईं, रॉकी राजवाड़े, भुवन रजक, पीयूष सिंह, अंकुर मिंज ,जाकारीयस टोप्पो, विनय कुमार, साहिल कुमार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।