छत्तीसगढ़राज्य

हनुमान जन्मोत्सव में पहुंचे राजेंद्र साहू जी……


हनुमान जन्मोत्सव में पहुंचे राजेंद्र साहू जी

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

प्राचीन हनुमान मंदिर बजरंग चौक बोरसी में जय जय श्रीराम के नारे से गूंजा व भगवामय हुआ बोरसी , नगर निगम दुर्ग वार्ड 52 बजरंग चौक बोरसी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बजरंग हनुमान जन्मोत्सव समिति एवं युवा शक्ति संगठन बोरसी के तत्वधान में हनुमान जी का जन्मोत्सव धार्मिक सद्भाव व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे बच्चों की मनमोहक झांकी के साथ विशेष भगवामय शोभायात्रा , पूजन एवं महाभोग का आयोजन किया गया , साथ ही रक्तवीर एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे आगे आने वाले व समस्त सनातनी दानदाताओ का श्रीफल एवं भगवा गमछा व धान से बने भगवा बैच देकर सम्मान किया गया ।
बोरसी के प्राचीन हनुमान मंदिर विशेष पूजन के लिए पहुंचे महामंत्री कांग्रेस कमेटी एवम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू शामिल हुए भगवान हनुमान जी की पूजन के साथ हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को हरीझंडी दिखाकर , छोटे बच्चो के द्वारा झांकी के रूप में वेशभूषा धारण किए प्रभु श्रीराम ,माता सीता , प्रभु हनुमान के रूप में बनी मनमोहक झांकी की सराहना करते हुए जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी ।
जन्मोत्सव में झांकी के साथ ग्राम कातरो म्यूजिकल ग्रुप का संकीर्तन शोभायात्रा एवं भंडारा व ग्राम जेवरा सिरसा का रामायण हनुमान भजन का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे शोभायात्रा बजरंग चौक बोरसी से प्रारंभ होकर स्कूल चौक सुभाष चौक होते हुए बस्ती भ्रमण कर वापस बजरंग चौक हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ ।
उक्त आयोजन में वार्ड 52 पार्षद गायत्री साहू , पार्षद वार्ड क्रमांक 51 प्रेमलता साहू , सिलेब्रिटी के रूप में आर जे नमित एवम समाजसेवी पोषण साहू , गोविंद प्रसाद दीक्षित, रामखिलावन साहू , पीतांबर साहू , भूषण साहू , ऋषि चंद्राकर , बिरेंद्र साहू , संजय , शुभम अन्य सनातनी शामिल हुए , उक्त आयोजन में आयोजक समिति से अध्यक्षता करते हुए प्रशांत साहू , चाणक्य साहू, दीपेंद्र साहू , खिलेंद्र साहू, शिवा साहू , रूपेश बंजारे , नेतराम, जितेंद्र , जागेश्वर ,नरोत्तम साहू , ललेश्वरी साहू , गोपाल , कौशिक साहू कन्हैया विजय व अन्य उपस्थित रहे आयोजक समिति द्वारा आराध्य प्रभु श्री राम जी के सेवक प्रभु हनुमान जी का हवन पूजन कर समस्त भारतवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले नगरवासियों का आभार प्रकट किया ।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!