
Ambikapur News : लखनपुर साप्ताहिक बाजार में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी………
लखनपुर साप्ताहिक बाजार में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जनसम्पर्क विभाग द्वारा बुधवार को लखनपुर के साप्ताहिक बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। बाजार आए लोगों ने बडी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने लघु वनोपज तथा गोधन न्याय योजना पर विशेष दिलचस्पी दिखाई। शिविर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका जनमन सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित ब्रोशर एवं पॉम्पलेट का भी वितरण किया गया।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली बिल हाफ योजना, जन-जन तक पहुंचती स्वास्थ्य योजनाएं, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनाआदि की प्रदर्शनी लगाई गई।फोटो प्रदर्शनी में लखनपुर निवासी देवनाथ, लोसंगी के जयनंदन लकड़ा, ओसगा के जलसाय, बंधा के लालमन पंडों, अमदला के दशमेत, सेलर के मुन्नी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं को आकर्षक फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।












