
कोविड पीड़ित होने पर अपने आत्मविश्वास और ईच्छाशक्ति को बनाये रखते हुए हिम्मत नहीं हारने वाले नेलसनार निवासी 41 वर्षीय सेवकराम मरकाम कोविड केयर सेंटर से उपचार के पश्चात अब स्वस्थ होकर घर वापस हो गये हैं। सेवकराम के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सरिता मरकाम और बच्चे हिमांशु एवं जीवेश भी कोरोना को मात देकर कोविड केयर सेंटर भैरमगढ़ से छुट्टी के बाद घर लौट गए हैं और सभी कोविड केयर सेंटर में आत्मीय सहयोग के साथ मिले उपचार व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सेवकराम ने बताया कि उनके परिवार में सबसे पहले छोटा बेटा 9 वर्षीय जीवेश कोरोना से पीड़ित हुआ, जिससे पत्नी और परिवार के अन्य लोग चिंतित हो गए। चूंकि वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होने के चलते धैर्य और संयम के साथ परिवार के सभी सदस्यों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में रहकर पूरी एहतियात बरतने की समझाईश देते रहे। इस दौरान वे खुद भी कोरोना पीड़ित हो गये और दो दिन बाद पत्नी सरिता मरकाम एवं बड़ा बेटा हिमांशु का कोविड जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव्ह आया। इसे ध्यान रखकर परिवार के सभी 4 सदस्यों को कोविड केयर सेंटर भैरमगढ़ में 23 अप्रैल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने के बाद वे स्वयं पीड़ित होने के बावजूद परिवार के सभी लोगों का हौसला बढ़ाते रहे और जल्द ही स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। यहां पर चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टॉफ ने उनका हमेशा पूरा ध्यान रखा और ईलाज किया। चिकित्सक और अन्य स्टॉफ ने भी दिन में दो बार सुबह-शाम स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उनका सदैव उत्साह बढ़ाया। जरूरत पड़ने पर चिकित्सक दिन में कभी भी आकर उन्हें परामर्श देते थे। इन सभी स्थितियों से उन्हें तथा परिवार के अन्य लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आत्मबल मिला और वे सभी उपचार के पश्चात अब स्वस्थ होकर 1 मई को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं। सेवकराम बताते हैं कि कोरोना को मात देने के लिए स्वयं पर भरोसा रखने सहित दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पूरी एहतियात बरतें और दवाई का सेवन करें तो निश्चित तौर पर कोरोना को परास्त कर सकते हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]