
रायपुर 04 मई 2021रायपुर के अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की रियल टाइम जानकारी के लिए नया पोर्टल www.cgcovidjansahayta.com प्रारंभ किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पोर्टल के माध्यम से रायपुर जिले के निजी कोविड अस्पतालों की जानकारी अपलोड की गई है। किसी भी मरीज को यदि बेड की आवश्यकता है तो इस लिंक के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।
विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी के लिए इस पोर्टल के मीनू ऑप्शन में जाना पड़ता है । यहां से उसे विभिन्न अस्पताल में उपलब्ध सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, एचडीयू बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की जानकारी मिल जाती है। इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मरीज अनावश्यक भटकने से बच सकते हैं और अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार अस्पताल आदि का चयन कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के कोरोना इलाज के प्रोटोकॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । पोर्टल के माध्यम से कोरोना संबंधी भ्रांतियों को भी दूर किया जा सकता है। यही नहीं ‘ हमर गोठ सेहत बर ‘जैसे कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर साहब से जानकारी ली जा सकती हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]