
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गरियाबंद, 06 जुलाई 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर में 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लें।
G.S.M.R. Solar Pvt. Ltd., तोरवा नाका, बिलासपुर
आर्यभट्ट कॉलेज, कोपरा, जिला गरियाबंद
NIIT Ltd., स्मृति नगर, भिलाई (जिला दुर्ग)
Computer Teacher
Assistant Professors
हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति विज्ञान
समाजशास्त्र, भूगोल, गणित
रसायन, भौतिकी, वनस्पति शास्त्र
Clerk (लिपिक)
Relationship Manager
Assistant Manager
Field Officer
कुल 90 पद विभिन्न योग्यता धारकों के लिए उपलब्ध हैं
🗓️ तिथि: 11 जुलाई 2025
🕚 समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
📌 स्थान: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद
10वीं / 12वीं / स्नातक / स्नातकोत्तर
विशेष रूप से SET/NET/P.hD धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी
2 पासपोर्ट साइज फोटो
सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और छायाप्रति
पहचान पत्र
दूरभाष: 07706-241269
मोबाइल: 9329559607