
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
ओमीक्रोन एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण: इन्साकॉग
ओमीक्रोन एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण: इन्साकॉग
नयी दिल्ली, दो नवंबर/ भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इन्साकॉग) ने कहा है कि कोविड-19 के ओमीक्रोन उप-स्वरूप एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण हैं और उनमें गंभीर समस्या नहीं देखी गयी है।.
विशेषज्ञों के समूह इन्साकॉग ने कहा कि देश में अनेक राज्यों में रोगियों में एक्सबीबी स्वरूप के संक्रमण का पता चला है। उसने एक बयान में कहा कि वह एक्सबीबी और एक्सबीबी.1 की उत्पत्ति और विकास पर तथा अन्य किसी नये उप-स्वरूप पर करीबी नजर रख रहा है।.