
ईल्दा में बच्चों के साथ श्री खिलेश साहू ने की वृक्षा रोपण
खिलेश साहू एवं बालक जागृति समिति के बच्चों ने की वृक्षा रोपण
खरोरा:–एक अनोखी पहल आज ग्राम पंचायत इल्दा में बालक जागृति समिति के बच्चे ने ग्राम सभा अध्यक्ष श्री खिलेश साहू के साथ किए प्रतिज्ञा को आज अपने जन्म दिन पर सरस्वती शिशु मंदिर पर कक्षा चौथी के जयप्रकाश साहू ने (पेड़ लगाते बैठे हुवे) अपने माता पिता मोंगरा युगल साहू को पौधे लगाने की जिद कर किए वृक्षा रोपण अपने जन्मदिन पर केक नहीं काटने और दिए नहीं बुझाने की प्रतिज्ञा बालक जागृति समिति द्वारा पूर्व में की गई जिसकी पालन करते हुवे अपनी बहन हिमांशी एवं ग्राम सभा अध्यक्ष श्री खिलेश साहू की उपस्थिति में दिपिका साहू ,विनीता साहू ,दिप्ती साहू ,सोनिया साहू ,लता ,अंजू साहू ,रुपाली ,प्रेमकली साहू ,दिव्या धीवर ,लक्की साहू ,लेखराज , खुशवीर लक्ष्मण ,सेतु यादव ,पुष्पा ,लक्की ,मानसी,हेमराज ,रिंकी ,गौतम ,उमेश्वरी मानिकपुरी , प्रमोद सेन ,उपस्थित रहे व 21मई को हरीश साहू का जन्मदिन आने वाली है जिसमें सभी बच्चे मिलकर बरगद व पीपल की पौधे रोपण करने की ठानी है बच्चों की इन हौसले और सोंच को ग्राम सभा अध्यक्ष श्री खिलेश साहू ने सभी बच्चों के जन्मदिन पर उपस्थित रहने की बात कही एवं इस सराहनीय कार्यो के लिए स्वागत किया और धन्यवाद दिए
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……..












