
सरगुजा पुलिस को नशे के विरूध अभियान “नवाबिहान” के तहत मिली सफलता।
सरगुजा पुलिस को नशे के विरूध अभियान “नवाबिहान” के तहत मिली सफलता।
थाना बतौली द्वारा कुल 04 आरोपियों से 50 नग मन: प्रभावी अवैध कफ सिरफ बरामद कर की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे ड्रग तस्करो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही।
आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 03 नग मोटरसाइकिल जप्त।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाविहान” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को जरिये मुखबीर सुचना मिली की कुछ लड़के अवैध अवैध मन: प्रभावी कफ सिरफ बिक्री करने हेतु जशपुर से बतौली लेकर आने वाले है, पुलिस टीम द्वारा टिरंग चौक के पास संदिग्धो की घेराबंदी कर मोटर सायकल को रुकवाकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र यादव निवासी भटको व असलम खान निवासी नर्मदापुर का रहना बताये, आरोपियों की तलाशी लेने पर मोटर सायकल के बैग से 10 नग अवैध मन: प्रभावी अवैध कप सिरफ, एवं आरोपी असलम खान के कब्जे की प्लास्टिक बोरी से 40 नग मन: प्रभावी अवैध कफ सिरफ कुल 50 नग जुमला कीमती 7500 रूपये का बरामद किया गया एवं आरोपियों द्वारा उक्त अवैध कफ सिरफ अपने अन्य साथी मुकेश यादव साकिन भटको व नीरज यादव साकिन नर्मदापुर के साथ विक्रय करने हेतु लाना बताये जो मौके पर ही मुकेश यादव व नीरज यादव को 02 अलग अलग मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया, आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सउनि शिवमन कौशिक, प्र.आर.-फलेन्द्र पैकरा, आर. राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, अनिल पैकरा, मुरली यादव, विजय सोनवानी शामिल रहे।