
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़विश्व
इजराइल चुनाव: 91 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती पूरी, नेतन्याहू की सत्ता में वापसी तय
इजराइल चुनाव: 91 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती पूरी, नेतन्याहू की सत्ता में वापसी तय
यरुशलम, तीन नवंबर/ इजराइल के आम चुनाव में करीब 91 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत दक्षिणपंथी गुट ने बृहस्पतिवार को 120 सदस्यीय संसद में 65 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया। इसके साथ ही नेतन्याहू की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।.
केंद्रीय निर्वाचन समिति के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 32 सीट, प्रधानमंत्री याइर लापिड की येश अतीद को 24, रिलीजियस जियोनिज़्म को 14, नेशनल यूनिटी को 12, शास को 11 और यूनाइटेड टोरा जुदाइस्म को आठ सीटें प्राप्त होंगी। .